राजनाथ से मिले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकार क्षेत्र को लेकर जारी खींचतान को रोकने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी उनके साथ मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा गृहमंत्रालय को बार बार चिठ्ठी भेजे जाने पर गृहमंत्री ने दिल्ली सीएम से शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को नियमों के मुताबिक कार्य करना चाहिए जिससे विवाद की स्थिति पैदा ना हो।

केजरीवाल ने मांगी थोड़ी आजादी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री से कहा कि उनकी सरकार को जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा है इसलिए इस सरकार को काम करने का मौका दिया जाए। ज्ञात हो कि उपराज्यपाल ने दिल्ली एसीबी के ज्वॉइंट कमिश्नर पद पर नियुक्त किया है। जबकि राज्य सरकार का कहना है कि दिल्ली एसीबी में ऐसा कोई पद है ही नहीं। इसके साथ ही रातों रात पद बनाए जाने और नियुक्ति होने से पहले सीएम और डायरेक्टर विजिलेंस जैसे लोगों को भी सूचित नहीं किया गया। ऐसे में सीएम केजरीवाल राजनाथ सिंह से एसीबी के ऊपर कंट्रोल चाहते हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk