कानपुर। देश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियों की तैयारियां काफी तेजी से हो रही है। सभी पार्टियां जनता के बीच खुद को अच्छा साबित करने में जुटी हैं। ऐसे में भला दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के तहत दिल्ली वासियों से अपील की है कि वाे लोकसभा चुनाव में वोट देने में जल्दबाजी न करें।  

सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए ऐसे मांगे वोट,कांग्रेस-भाजपा के लिए की ये अपील

देश आज मोदी सरकार को भगाना चाहता

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश आज मोदी सरकार को भगाना चाहता है। कभी ऐसा मत करना कि कांग्रेस को वोट दे आओ। अपनी वोटों को बिल्कुल भी बंटने मत देना। इस बार सातों सीट (लोकसभा) आम आदमी पार्टी  (आप) को दे देना। अरविंद केजरीवाल ने यह अपील उस समय की है जब लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए आप और कांग्रेस के आपस में संपर्क में होने की खबरें आ रही हैं।

पर्स में कारतूस लेकर सीएम केजरीवाल से मिलने आया मस्जिद केयर टेकर अरेस्ट, पूछताछ में किया ये खुलासा

National News inextlive from India News Desk