नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली प्रदूषण में योगदान काफी हद तक बाहर से है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा वायु प्रदूषण में दिल्ली का योगदान 31 प्रतिशत है और शेष 69 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली के बाहर से है। इसलिए हम कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन केंद्र और एक निगरानी दल द्वारा संयुक्त कार्य योजना के बिना 70 प्रतिशत बाहरी प्रदूषण से छुटकारा पाना संभव नहीं है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज लगातार पांचवें दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम
हालांकि, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 379 से घटकर आज 362 हो गया है। इस बीच, प्रदूषण को कम करने के लिए आपातकालीन उपायों की घोषणा करते हुए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि 21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा। इसके साथ ही गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण और विध्वंस कार्य पर भी रोक लगा दी गई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। देश की राजधानी दिल्ली का इन दिनों वायु प्रदूषण की वजह से बुरा हाल है।

National News inextlive from India News Desk