नई दिल्ली (पीटीआई)दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में शनिवार सुबह डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के घर से बरामद सुसाइड नोट में कहा गया है कि AAP विधायक प्रकाश जारवाल उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। पीड़ित की पहचान दुर्गा विहार निवासी राजेंद्र सिंह (52) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सिंह ने अपने घर पर रस्सी के सहारे खुद को फांसी लगा ली।

एक किरायेदार ने देखा शव

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक किरायेदार ने सुबह लगभग 5.30 बजे शव को देखा और उनके परिवार के सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। इस बीच, पीड़ित के बेटे ने बताया है कि उसके पिता इलाके में एक क्लिनिक चलाते थे और 2007 से दिल्ली जल बोर्ड के साथ पानी की आपूर्ति के व्यवसाय में थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर नेब सराय पुलिस स्टेशन में देवली विधायक, एक कपिल नगर निवासी और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली, आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इससे पहले दिल्ली पुलिस के उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, 'पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कह सकती है। इसको लेकर जांच चल रहा है।'

National News inextlive from India News Desk