बुखारी ने दिया आप को समर्थन

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा था कि देश में गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने के लिए आप के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने इन चुनावों में सेकुलर दल की हिमायत करने का फैसला किया है औश्र मुसलमानों से अपील की है कि वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट करें.

आप ने कहा नहीं चाहिए समर्थन

इमाम बुखारी के इस समर्थन की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि हम ऐसे शख्स से समर्थन नहीं ले सकते जिसने अपने बेटे की दस्तारबंदी में भारतीय प्रधानमंत्री को न्योता नहीं दिया हो लेकिन पाक प्रधानमंत्री को बुलाया हो. वहीं बीजेपी नेता अरुण जेटली ने इमाम बुखारी द्वारा आप को समर्थन देने पर कहा कि दिल्ली की जनता को इस फतवे के खिलाफ वोट देना चाहिए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk