कानपुर।  कानपुर।  दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐेसे में दिल्ली सरकार में बैठी आम आदमी पार्टी (AAP) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है। इस दाैरान उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में जल्द ही फ्री यात्रा सुविधा देने ऐलान किया है, जिससे उन्हें एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देकर उनसे इसके बारे में प्रस्ताव मांगा है कि कैसे और कब यह लागू हो सकता है। हालांकि साथ ही यह भी कहा कि जो महिला आर्थिक तौर पर सक्षम हैं, वह टिकट खरीद लें, जिससे सब्सिडी पर बोझ ना पड़े। उनका कहना है कि इस तरह से लोगों को  सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किए जाने का प्रयास हो रहा है।  महिलाएं मेट्रो और बस में कर सकेंगी मुफ्त सफर,दिल्ली सीएम ने किया ऐलान

सीएम केजरीवाल बोले मना-मनाकर थक गए, कांग्रेस मान जाती तो बीजेपी को न मिलती एक भी सीटजिस बात का अरविंद केजरीवाल को था 'डर' वही हुआ, अमित शाह बने गृह मंत्रीकिराया-माफी के विभिन्न पहलुओं पर हो चुकी है चर्चा

 बता दें कि बीते शनिवार दिल्ली में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन हुआ था। इस दाैरान दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा था कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत डीटीसी और डीआईएमटीएस और दिल्ली मेट्रो द्वारा संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं को किराया-माफी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए पहले ही बैठकें ले चुके हैं। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 50:50 इक्विटी पार्टनर हैं। इस दाैरान सीएम केजरीवाल ने कहा था उनकी सरकार बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज को कम करने की कोशिश में है। इसके लिए वह शहर के बिजली नियामक के संपर्क में है।

एजेंसी इनपुट सहित

National News inextlive from India News Desk