राजधानी में मिलेगा सस्ता खाना
दिल्ली सरकार आम लोगों के लिए सस्ते खाने का प्रबंध करने में लगी है। राजधानी में अब आम आदमी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें सस्ता खाना उपलब्ध होगा। आम आदमी कैंटीन में थाली की कीमत पांच से दस रुपए होगी। कैंटीन में नाश्ता, दोपहर का खाना और शाम का खाना मिलेगा। दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की जन आहार योजना को यह कहते हुए खत्म दिया है। जन आहार योजना को केजरीवाल सरकार ने जनता के खराब बताते हुए महंगा बताया। दिल्ली सरकार ने आम आदमी कैंटीन चलाने का जिम्मा फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग को सौंपा है।

कैंटीन का मेन्यू

खबरों की मानें तो दिल्ली सरकार प्रत्येक कैंटीन में खाने का अधिकतम दाम 10 रुपये तक रखेगी। इस संबंध में लगभग आखिरी मुहर भी लग चुकी है। मेन्यू की बात करें, तो सुबह के वक्त पूड़ी, भाजी और आचार होगा जबकि दोपहर को दाल-चावल और रात के लिए रोटी, सब्जी और दाल होगी। सरकार देश की राजधानी में तकरीबन 200 से ज्यादा कैंटीन बनाने का प्लान बना रही है।

अम्मा कैंटीन से आया आइडिया
दरअसल, केजरीवाल सरकार को यह आइडिया चेन्नई की पॉपुलर अम्मा कैंटीन को देखकर आया। दिल्ली डॉयलॉग कमिशन ने इसका बारीकी से अध्ययन किया और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रखा गया है। बताते चलें कि एक कैंटीन बनाने का खर्च करीब 10 लाख 15 हजार रुपये है। ऐसे में सरकार खजाने से काफी पैसा कैंटीन मद में खर्च हो सकता है। फिलहाल पहले फेज में 10 से 15 कैंटीन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk