नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन 3.0 शुरू होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि ई-रिक्शा मालिकों को 5000 वित्तीय सहायता दी जाएगी जिनके पास लोक सेवा वाहन (PSV) बैज नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद करने के लिए पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये दे रहे हैं। इस बीच हमें पता चला कि हजारों ई-रिक्शा मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं हैं। ऐसे से आज कैबिनेट ने सभी ई-रिक्शा मालिकों को 5,000 रुपये की सहायता देने का फैसला किया है।

प्रत्येक चालक को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता

दिल्ली सरकार ने दो अप्रैल को लाॅकडाउन के पहले चरण के दौरान कहा था कि वह शहर में ऑटो, टैक्सियों और ई-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन वाहनों के प्रत्येक चालक को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इससे पहले आज केजरीवाल ने अपनी सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक कार्यालयों को खोलने की अनुमति देने के बाद सचिवालय में पहली कैबिनेट बैठक की। देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 42 हजार पार हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 42,533 तक पहुंच गई है जिसमें 1,373 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 4,549 मामले कोरोना के दर्ज हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk