नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भेजने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम उनके आभारी हैं और हम उनका सम्मान करना चाहते हैं। जनता हमें ये नाम बताएगी। पद्म पुरस्कारों के लिए लोग अगस्त तक delhi@gmail.com 15 मेल भेज सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे यह भी पुष्टि की कि दिल्ली सरकार ने एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है जो अगले 15 दिनों में नामों की जांच करेगी और दिल्ली सरकार को नामों की सिफारिश करेगी। अंतिम नाम तब केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।

नामांकन और सिफारिशें सरकार के पोर्टल पर सितंबर तक जमा की जा सकती हैं

पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) के लिए नामांकन और सिफारिशें सरकार के पोर्टल पर 15 सितंबर, 2021 तक जमा की जा सकती हैं।1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार 'विशिष्ट कार्य' को मान्यता देने के लिए और कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों / विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों / सेवा के लिए दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ने पुरस्कारों के लिए लोगों को नामित करने का किया आग्रह

जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कारों के लिए लोगों को नामित करने का आग्रह किया था।

National News inextlive from India News Desk