नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अब शराब की कोई दुकान नहीं चलाएगी। सभी दुकानें प्राइवेट वेंडर्स के जरिए संचालित होंगे। जल्दी ही इसी नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। सिसोदिया ने कहा, 'मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर नई एक्साइज पाॅलिसी को कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है। नागरिकों तथा एक्सपर्ट कमेटी से विश्लेषण प्राप्त करने के बाद मंत्रियों के समूह ने अपनी सिफारिश दी थी। यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में शराब की अब कोई नई दुकान नहीं खोली जाएगी तथा सरकार अब शराब की कोई दुकान नहीं चलाएगी।'
मुख्य द्वारा सड़क पर नहीं खुलेगी
वर्तमान में 60 प्रतिशत शराब की दुकानें दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। सिसोदिया ने कहा, 'सरकार शराब की दुकानों का आवंटन समानता के आधार पर किया जाएगा ताकि शराब माफिया इस कारोबार से दूर हो सकें। एक्साइज डिपार्टमेंट में सुधार से उम्मीद है कि राजस्व में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।' उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप देखते होंगे कि शराब की दुकानें जेल जैसी दिखती हैं। अब शराब की दुकान खोलने के लिए कम से कम 500 वर्ग फुट जगह अनिवार्य होगी। मुख्य द्वारा सड़क पर नहीं खुलेगी।' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली में शराब पीने की उम्र सीमा 25 वर्ष से घटा कर 21 वर्ष कर दी है।

National News inextlive from India News Desk