नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कोविड -19 मामलों में उछाल के मद्देनजर लाॅकडाउन को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की कोई संभावना नहीं है। पहले ही एक लॉकडाउन लगाया जा चुका है। हालांकि इसके पीछे एक तर्क था। उस समय किसी को नहीं पता था कि वायरस कैसे फैलता है तब कहा गया था कि संक्रमण को समाप्त करने के लिए संक्रमित होने से 14 दिनों का चक्र है। फिर विशेषज्ञ ने कहा कि अगर 21 दिनों तक सभी गतिविधियां बंद रहती हैं, तो वायरस फैलना बंद हो जाएगा। इसी के आधार पर लॉकडाउन का विस्तार होता रहा लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस फैलने से नहीं रुका।

हर दिन 85,000 से 90,000 परीक्षण किए जा रहे

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐेसे में मुझे लगता है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है। हमें इसके साथ रहना सीखना होगा। दिल्ली में पहले की तुलना में कम मामले देखे गए हैं लेकिन एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं।दिल्ली सरकार ने परीक्षण में वृद्धि की है और हर दिन 85,000 से 90,000 परीक्षण किए जा रहे हैं। अस्पतालों में कोविड -19 रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, अस्पतालों में अभी तक पर्याप्त संख्या में बेड हैं।

स्वास्थ्य विभाग भी कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रहा

वहीं उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग भी कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर हम बिस्तरों की संख्या बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार शाम तक 1,534 नए मामले, 971 रिकवरी और नौ मौतें दर्ज की गईं। इससे संक्रमितों की संख्या 6,54,276 हो गई है। इसमें 6,051 सक्रिय मामले और 6,37,238 रिकवरी केस शा मिल हैं। दिल्ली में कोरोना से 10,987 लोगों की माैत हुई है।

National News inextlive from India News Desk