नई दिल्ली, भारत (एएनआई)दिल्ली में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इस बात की जानकारी दी। विशेष रूप से, यह राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने में चौथी भूकंप है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के बयान में कहा गया, 'रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 रही। यह आज नई दिल्ली सुबह 11:28 बजे महसूस किया गया।' इससे पहले महीने में, पूर्वोत्तर दिल्ली के वजीरपुर क्षेत्र के पास 3.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसी क्षेत्र में 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को क्रमशः 3.5 और 2.7 तीव्रता के भूकंप थे।

हाल ही में नेपाल में आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले नेपाल में 13 मई को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दहशत में डूबे लोगों को उनके घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, काठमांडू से 180 किलोमीटर दूर डोलाखा जिले में भूकंप मंगलवार सुबह 11.53 बजे आया। हालांकि, संपत्ति के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप राजधानी काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया। यह भूकंप 2015 के भूकंप का एक आफ्टरशॉक था। 25 अप्रैल, 2015 को नेपाल के गोरखा जिले में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने 9,000 से अधिक लोगों की जान ले ली और 5,00,000 इमारतों को नुकसान पहुंचाया।

National News inextlive from India News Desk