नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामलों एक बार फिर तेजी इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए मंगलवार की दिल्ली सरकार ने भी एतिहात के ताैर पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया। यह आदेश 30 अप्रैल तक तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में सोमवार को 3,548 नए कोविद -19 मामले, 2,936 वसूली और 15 मौतें हुईं। इसके साथ राजधानी में 14,589 सक्रिय मामलों सहित संक्रमण के कुल मामले 6,79,962 तक पहुंच गए।

दिल्ली में 4 दिन से 3,500 से ज्यादा केस दर्ज

यह लगातार चौथा दिन है कि दिल्ली ने 3,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए हैं। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 4,033 नए मामले दर्ज किए गए थे जो 2021 में हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक थी। इसके पहले शनिवार को 3,567 नए मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले दर्ज किए गए थे। भारत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पिछले 24 घंटों में 96,982 से अधिक मामलों में नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी है।

लॉकडाउन लागू करने से पहले सलाह ली जाएगी

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 मार्च को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों में तेजी वृद्धि देखी जा रही है, हालांकि पिछली लहरों की तुलना में इस बार कोविड संक्रमण दर की गंभीरता कम है और इसलिए अभी किसी भी लॉकडाउन को लागू करने की आवश्यकता नहीं है। हम स्थिति की समीक्षा करेंगे। भविष्य में अगर लाॅकडाउन की जरूरत पड़ी तो कोई भी फैसला लेने से पहले सलाह ली जाएगी।

National News inextlive from India News Desk