गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
दिल्ली में चुनाव कराने के लिये उपराज्यपाल नजीब जंग ने पहला कदम बढ़ा दिया है. एलजी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली के राजनीतिक हालात पर रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की सिफारिश की गई है. नजीब जंग के सामने यह स्थिति तब पैदा हुई, जब दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी समेत कोई भी रालनीतिक दल सरकार बनाने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में एलजी के सामने चुनाव ही एकमात्र विकल्प बचता है. फिलहाल अब अगले चुनावों को लेकर फरवरी में संभावना जताई जा रही है.

6 महीने के अंदर होंगे चुनाव
कानून के मुताबिक, विधानसभा भंग होने के 6 महीने के अंदर चुनाव आयोग को दिल्ली में चुनाव कराने होंगे. इसके हिसाब से अप्रैल 2015 से पहले चुनाव कराने ही होंगे. खबरों के मुताबिक, जनवरी की शुरूआत में नये वोटरों को वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा और नई लिस्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते में आयेगी. जिसके बाद चुनाव होने की संभावना दिख रही है. इस बीच दिल्ली में इसी महीने 25 तारीख को उपचुनाव होने हैं, लेकिन जैसे ही विधानसभा भंग होगी यह चुनाव अमान्य हो जायेंगे. गौरतलब है कि एक साल पहले हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने 49 दिन तक सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था. फरवरी में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.  

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk