नई दिल्ली (आईएएनएस)। Delhi Liquor Scam : कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा, यह समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है यह भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। आप नेता ने कहा, नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ हूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। सीएम केजरीवाल को उस मामले में पूछताछ के लिए दिन में ईडी के सामने पेश होना है, जिसमें आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले केजरीवाल जाएंगे राजघाट
यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री को कथित घोटाले के संबंध में केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पहले इस साल अप्रैल में पूछताछ की थी। ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले वह सबसे पहले राजघाट जाएंगे। ईडी द्वारा उनसे पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एजेंसी के कार्यालय और राजघाट के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।

National News inextlive from India News Desk