नई दिल्ली (एएनआई)। नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में आज किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है। हालाताें पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। वहीं दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की जांच की जा रही है। दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर चार से पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। तीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियनों के अलावा कम से कम दो पुलिस स्टेशनों के बलों को दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को समझाने और उनसे बातचीत करने की कोशिश करेंगे।


हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार
इस संबंध में उप-निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, हम यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच कर रहे हैं। होमगार्ड जवान यहां हैं। वरिष्ठ अधिकारी चक्कर लगा रहे हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं किसानों की रैली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली मेट्रो सेवाएं गुरुवार और दोपहर दो बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि यह भारी-भीड़ से बचने के लिए पुलिस के अनुरोध पर किसानों के आंदोलन की वजह से यह फैसला लिया जा रहा है। किसान रैली के कारण राज्य की सीमाओं से पहले दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को दो-तीन स्टेशनों पर रोक दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk