कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कभी मंजुलिका बनकर डराना तो कभी मनी हाइस्ट के कैरेक्टर्स का कॉस्ट्यूम पहनकर अट्रैक्ट करना। अब ये सब दिल्ली मेट्रो में नहीं चलने वाला है। दिल्ली मेट्रो में कोच के अंदर रील और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई है.

डीएमआरसी ने जारी की वार्निंग

डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो ट्रेन के कोच के अंदर इंस्टाग्राम बनाने वाले लोगों को वार्निंग जारी कर कहा है कि पैसेंजर्स मेट्रो कोच में वीडियो ना बनाएं.

ट्वीट में ये लिखा

डीएमआरसी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. बता दें कि इस तरह की वार्निंग दिल्ली मेट्रो ने पहले भी जारी की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. अक्सर मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने के वीडियो सामने आते रहे हैं। अब फिर दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए अपना यह मैसेज एक बार फिर दोहराया.

National News inextlive from India News Desk