नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 102.94 रुपये प्रति लीटर के टाॅप लेवल पर पहुंच गया। दिल्ली में डीजल का रेट 35 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली में अब डीजल का भाव 91.42 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
चेन्नई तथा मुंबई में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
मुंबई में पेट्रोल के रेट में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। अब यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 108.96 रुपये पहुंच गया है। इस महानगर में डीजल के रेट में 37 पैसे प्रति लीटर वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही मुंबई में डीजल का रेट 99.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 100.49 रुपये तथा डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 103.65 रुपये तथा डीजल 94.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk