चारों के संबंध आईएसआईएस से

पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपने नाम रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी अखलाख, रुड़की कोतवाली क्षेत्र जोरासी गांव निवासी ओसामा, लंढौरा कस्बा निवासी मोहम्मद अजीज और मोहम्मद महराज हैं। इन चारों के संबंध खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से बताए जा रहे हैं। चारों मंगलौर में छात्र हैं। मोहम्मद मेहराज ऋषिकुल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप के साथ कई सिमकार्ड भी बरामद किए हैं। चारों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। चारों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए अपने आकाओं से जुड़े थे। वहीं से इन्हें आगे क्या करना है, कैसे करना है की जानकारी मिलती थी।

दिल्ली एनसीआर भी था निशाने पर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों ने रुड़की रेलवे ट्रैक उड़ाने की बात कबूली है। सभी पकड़े हुए आतंकियों को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। दिल्ली पुलिस के साथ हरिद्वार पुलिस के दो सीओ और एक इंस्पेक्टर भी हैं। दिल्ली पुलिस को हरिद्वारा कुंभ मेले में आतंकियों द्वारा धमाके करने की सूचना मिली थी। उत्तराखंड पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर अखलाख को रुड़की में धरदबोचा। पकड़े गए इन आतंकियों के निशाने पर दिल्ली एनसीआर भी था।

आईबी की टीम कर रही पूछताछ

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से पकड़े गए संदिग्ध ने अपना नाम पंकज झा बताया। वह बिहार के सिपोह का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके बैग से पुलिस की वर्दी और वन कर्मी का परिचय पत्र मिला है। पुलिस उपाधीक्षक सीपी अंथवाल ने बताया कि युवक के पास कुछ नशीला पदार्थ भी मिला है। देर रात इसकी सूचना आईबी को दे दी गई थी। इसके बाद से आईबी की टीम उससे पूछताछ करने में जुटी हैं।

National News inextlive from India News Desk