बवाना स्थित प्लॉट पर छापा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मुंडका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता रामबीर शौकीन विधायक रह चुके हैं. यह साल 2013 के उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था.यह इस क्षेत्र के बड़े वर्चस्व व रसूखदार नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन कल पूरे क्षेत्र में अचानक से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल कांग्रेस नेता रामबीर शौकीन के बवाना स्थित प्लॉट पर छापा मारा. जिससे इस दौरान सेल को अत्याधुनिक हथियार AK-47 और एसएलआर बरामद हुयी. यह हथियार वहीं प्लॉट की जमीन में गड़े हुये थ्ो.बताते चले कि रामबीर शौकीन और दिल्ली शातिर इनामी अपराधी नीरज बवाना मामा भांजे हैं. नीरज बवाना गिरोह और अपराधी अमित भूरा ने उत्तराखंड पुलिस से यह हथियार लूट लिए थे.

पुख्ता सबूत मिलने शुरू हो गए
पुलिस सूत्रों की मानें तो बीते साल जब यह घटना हुयी थी तभी से नीरज के करीबियों पर नजर रखी जा रही थी. इस बात का खुलास नीरज बवाना ने पूछतांछ में किया था कि उसके मामा दिल्ली के विधायक है. हथियार लूट के बाद ही पुलिस नीरज के मामा पर भी पैनी नजर रखे थी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अब लूटे गए हथियारों की बरामदगी से शौकीन के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने शुरू हो गए हैं. ये बरामद हथियार जमीन में बड़ी ही गहराई से गाड़े गए थे. हालांकि इस  दौरान जब पुलिस रामबीर शौकीन से पूछा तो वह साफ मुकर गये कि उनका प्लॉट नहीं हैं. उनका कहना कहना है कि पुलिस नीरज का मामा होने की वजह से उन्हें परेशान कर रही है. यह एक सोची समझी साजिश के तहत मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है.

 News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk