नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। सिंघु बाॅर्डर पर आज 57वें दिन भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस दाैरान एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कल की बैठक में हमने देखा कि सरकार थोड़ा बैकफुट पर जा रही है। कानून स्थगित नहीं रद होना चाहिए।ये कानून पश्चिमी देशों में पहले लागू हो चुके हैं और वहां फेल हुए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और किसानों के बीच बैठक होनी है।

जनवरी का कार्यक्रम अटल है और ये हर हाल में होगा

ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों से बात करने के लिए दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एसएस यादव सिंघु बॉर्डर के पास एक रिजॉर्ट पहुंचे। सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि आज दो बजे संयुक्त मोर्चा की बैठक हो रही है। कानूनों को रद करने और MSP पर नया कानून बनाने से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं है। 26 जनवरी का कार्यक्रम अटल है और ये हर हाल में होगा, उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

लग रहा है कि सरकार ने थोड़ा विचार करना शुरू किया

वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह का कहना है कि लग रहा है कि सरकार ने थोड़ा विचार करना शुरू किया है। कल के प्रस्ताव पर हमने कहा है कि इस पर चर्चा करनी पड़ेगी। चर्चा में जो आम सहमति बनेगी उसे हम सरकार के पास रखेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार के प्रस्ताव पर कल हम अपने नेताओं के साथ विचार करेंगे और 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे बैठक में आएंगे और आपको निर्णय से अवगत कराएंगे।

National News inextlive from India News Desk