नई दिल्ली (एएनआई)। Jamia University Firing दिल्ली पुलिस ने रविवार रात जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हुई गोलीबारी की घटना के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एसीपी जगदीश यादव ने कहा, इस घटना को लेकर बयान दर्ज किए गए हैं। उनके आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307/34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि एक टीम मौके पर जाएगी और गेट नंबर पांच और सात से सीसीटीवी फुटेज एकत्र करेगी। एसीपी ने कहा आगे की जाे डिटेल आएगी उसे एफआईआर में शामिल कार्रवाई की जाएगी।


घटना से नाराज छात्र सड़कों पर निकल आए

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास गोलीबारी मामले में दर्ज एफआईआर में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार रात लगभग 11:30 बजे, गेट नंबर सात पर, दोपहिया में दो लोग जामिया विश्वविद्यालय की ओर आ रहे थे। पिलियन सीट पर व्यक्ति खड़ा था और गोली चला दी। इसके बाद होली फैमिली हाॅस्पिटल की ओर भाग गए। विश्वविद्यालय गेट नंबर पांच के पास गोलीबारी की घटना से नाराज छात्र सड़कों पर निकल आए। इसके बाद जामिया नगर पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हुए थे। उनकी शिकायत दर्ज होने के बाद वे जामिया नगर पुलिस स्टेशन से लौट आए।


यूनिवर्सिटीज इलाके में गोलीबारी की तीसरी घटना
दिल्ली में बीते एक महीने में यूनिवर्सिटीज इलाके में यह गोलीबारी की तीसरी घटना है। बीते गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास एक शख्स ने सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। इसके पहले बीते रविवार को 5 जनवरी जेएनयू में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस आए थे। उन बदमाशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था। इस दाैरान जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया था।

National News inextlive from India News Desk