नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान धारा -144 के उल्लंघन और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया। बृहस्पतिवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय में बीते 5 जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में व वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर किया था। इस दाैरान दिल्ली पुलिस द्वारा अंबेडकर भवन के पास कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया जब वे राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस पर भी प्रोटेस्टर ने किया था अैटक

दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब एडिशनल डीसीपी साउथवेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने विजय चौक पर जवाहरलाल नेहरू जेएनयू से प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तब एक प्रोटेस्टर ने उन पर अटैक कर दिया था। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी आंदोलनकारियों को पीछे धकेलने का प्रयास कर रहे थे। वहीं जेएनयू में हमले के बाद जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन काफी नाराज है। उसने कैंपस में हुई हिंसा के पीछे यूनिवर्सिटी प्रशासन की मिलीभगत बताया है।

कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला किया था

बता दें कि 5 जनवरी रविवार की शाम को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था। नकाबपोश भीड़ ने वर्सिटी में स्टूडेंट और प्रोफेसरों पर लाठी और रॉड से हमला किया। इस दाैरान जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए थे। जेएनयू में हमले की घटना के बाद पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। इसके बाद देश भर में जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ छात्र संगठन सड़कों पर उतर आए थे।

National News inextlive from India News Desk