नई दिल्ली (एएनआई)। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की मुश्किलें इधर लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बाल यौन शोषण और बाल अश्लील सामग्री की उपलब्धता मामले में ट्विटर इंडिया को एक नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और ट्विटर को नोटिस भेजा गया। पुलिस ने ट्विटर से उन अकाउंट्स की डिटेल शेयर करने के लिए भी कहा, जिन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बाल यौन शोषण और बाल अश्लील सामग्री को प्रसारित किया था। इस केस में ट्विटर को एक ईमेल भेजा गया है।

अकाउंट्स की डिटेल मांगी
पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अन्येश रॉय ने इस संबंध में बताया कि हमने ऐसा मटेरियल प्रसारित करने वाले अकाउंट्स की डिटेल मांगी है और ट्विटर से इसे हटाने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की CyPAD इकाई ने भी ट्विटर को पत्र लिखकर उन सभी लिंक का विवरण मांगा जिनमें बाल यौन शोषण और बाल अश्लील सामग्री थी। एनसीपीसीआर ने इस केस में दिल्ली पुलिस को एक आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा था।

मामले की जांच शुरू की गई
पुलिस ने कल ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आईटी अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम यूनिट द्वारा मामला दर्ज किया। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।

National News inextlive from India News Desk