बलरामपुर (एएनआई)। दिल्ली में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (आईएसआईएस) के एक ऑपरेटिव के तार यूपी से जुड़े हैं। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस उसके सारे लिंक को खंगाल रही है। दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस के ऑपरेटिव अबू यूसुफ के पैतृक गांव उटुला के बधिया भसाही में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। शनिवार को दिल्ली पुलिस यूसुफ के साथ बलरामपुर पहुंची थी। इससे दिल्ली पुलिस के विशेष सेल द्वारा मध्य दिल्ली में रिज रोड इलाके से शुक्रवार की रात में एक मुठभेड़ के दाैरान अबू यूसुफ गिरफ्तार किया गया था।


अबू यूसुफ आईएसआईएस कमांडरों के सीधे संपर्क में था
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि आतंकवादी दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से बरामद हुए दो प्रेशर कुकर तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को एनएसजी बम दस्ते द्वारा बेअसर कर दिए गए। वह भीड़ वाले इलाकों में IED लगाए जाने की योजना बना रहा था।उन्होंने कहा कि स्पेशल सेल पिछले एक साल से आईएस के ऑपरेटिव के कॉन्टैक्ट्स को ट्रैक कर रहा है। गिरफ्तार हुआ अबू यूसुफ आईएसआईएस कमांडरों के सीधे संपर्क में था।
कुछ महीने पहले अपने गांव में विस्फोटक उपकरण का परीक्षण किया
शुरुआत में, उसे यूसुफ अलहिंदी ने संभाला था जो सीरिया में मारा गया था। बाद में अबू हुजैफा नाम का एक पाकिस्तानी उसे संभाल रहा था और उसने उसे पाकिस्तान बुलाने का वादा किया था। हुजैफा बाद में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया था। डीसीपी ने कहा इसके बाद उसके अगले हैंडलर ने उसे केवल भारत से एक अकेले आईएसआईएस के ऑपरेटिव के रूप में काम करने की परमीशन दी थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने गांव में विस्फोटक उपकरण का परीक्षण किया था।

National News inextlive from India News Desk