मिलेगा स्क्रेच कार्ड
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु गुरुवार को नई दिल्ली स्टेशन पर पैसेंजर्स को नया तोहफा देने वाले हैं. इसके तहत सुरेश प्रभु पैसेंजर्स की सुविधा को ध्सान में रखते हुये वाई-फाई सेवा की शुरुआत करेंगे. हालांकि स्टेशन परिसर में आधे घंटे तक यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी, इसके बाद शुल्क चुकाना होगा. इसके लिए पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर बनाए गए हेल्प डेस्क से स्क्रेच कार्ड खरीदना होगा. स्क्रेच कार्ड आधे घंटे के लिए 25 रुपये तथा एक घंटे के लिए 35 रुपये में मिलेंगे.

पैसेंजर्स को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
आपको बताते चलें कि प्लेटफार्म नंबर एक पर शाम चार बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें सुरेश प्रभु के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी शामिल होंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वाई-फाई सुविधा के लिए यात्रियों को मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नई दिल्ली स्टेशन पर रोजाना लगभग तीन सौ ट्रेनें गुजरती है तथा पांच लाख यात्री पहुंचते हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अक्टूबर से एक और 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. अब सभी प्लेटफॉर्म पर लोग वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

बेंगलुरु में हुई थी सबसे पहले शुरुआत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज इस सर्विस की शुरुआत होने वाली है. लेकिन बताते चलें कि इससे पहले बेंगलुरु सिटी देश का पहला स्टेशन था जहां अक्टूबर में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई थी. हालांकि पिछली यूपीए सरकार के रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट फैसिलिटी देने का वादा रेल बजट के दौरान किया था. इसके साथ ही रेलवे ने 400 प्रमुख स्टेशनों और राजधानी, शताब्दी और दुरंतों श्रेणी की चुनिंदा ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk