कानपुर। कांग्रेस ने आज रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया। इस दाैरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा समय आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है। आज वही वक्त आ गया है। हमें देश बचाना है तो कठाेर संघर्ष करना होगा। CitizenshipAmendmentAct भारत की आत्मा को झकझोर देगा, जैसा असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हो रहा है।


राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हल्ला बोला है।उनके तेवर काफी तल्ख नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा


प्रियंका बोली देश का हर नागरिक अपनी आवाज उठाए
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं इस देश के प्रत्येक नागरिक से कहना चाहूंगी कि वाे अपनी आवाज उठाएं। अाप इस देश से प्यार करो, इसकी आवाज बनो। यदि हम अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, तो इन परिस्थितियों में भी भय और झूठ के अंधेरे में छुपे रहे और शांत रहें, तो हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा।

&
6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद की

कांग्रेस नेता व देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कहा कि 6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। इसके बाद से भी मंत्री पूरी तरह से अनाड़ी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उसने नहीं कही थी, 'अच्छे दिन आने वाले है।'

National News inextlive from India News Desk