नई दिल्ली (पीटीआई)दिल्ली पुलिस ने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान इस कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान चांदबाग के रहने वाले फिरोज, जावेद, गुलफाम और शोएब के रूप में हुई है। एक आरोपी की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी अनस के रूप में हुई है।

2 संदिग्धों के स्केच, 4 से 5 अब भी फरार

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। पहचान में प्रत्यक्षदर्शियों और मुखबिरों से प्राप्त सूचना भी काफी काम आई है। बृहस्पतिवार को एक आरोपी की पहचान नंद नगरी के रहने वाले सलमान के रूप में हुई थी। इस व्यक्ति को इस हत्याकांड से कनेक्शन होने पर अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों के स्केच बनवाए हैं और 4 से 5 संदिग्धाें की पहचान की है जो फरार चल रहे हैं।

1330 सीसीटीवी के आधार पर हो रही जांच

शर्मा की बाॅडी उनके घर के नजदीक एक नाले से मिली थी। उनका घर उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में है। एक दिन लापता होने के बाद उनकी बाॅडी 27 फरवरी को बरामद हुई थी। पुलिस ने कहा कि वे ताहिर हुसैन की भी इस मर्डर केस से कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें पिछले महीने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की 1,330 सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दंगों में इस्तेमाल किए गए करीब 150 हथियार भी रिकवर किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk