नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर भारत के अधिकांश इलाके इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की चपेट हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इन राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने आज अपने सुबह के ट्वीट में कहा कि दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, हिसार, नरवाना, फतेहाबाद, आदमपुर, महेंद्रगढ़, चरखीदाद्री, नारनौल, कोसली, तोशाम, महम, हांसी, भिवानी (हरियाणा) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। वहीं राजस्थान में कोटपुतली, लोहारू, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू, विराटनगर राजगढ़ के अलग-अलग स्थानों के और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

यूपी समेत इन राज्यों में भी बारिश के आसार
भारी बारिश से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है।

National News inextlive from India News Desk