नई दिल्ली (आईएएनएस)। Delhi Kanjhawala Case : दिल्ली के कंझावला कांड में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। यहां 20 वर्षीय युवती को कार के नीचे घसीटते हुए ले जाने वाले मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पीड़िता की 1 जनवरी की तड़के मौत हो गई, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और शहर की सड़कों पर बलेनो कार के नीचे लगभग 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता को नए साल की पार्टी में शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ रात करीब 1.30 बजे विवान पैलेस ओयो होटल से निकलते देखा गया। फुटेज के अनुसार, पीड़िता ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और उसकी सहेली ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। फुटेज पुलिस द्वारा उस रास्ते का पता लगाने के बाद मिला है जिस रास्ते से पीड़िता गुजरी थी।

लड़कियों ने कमरा बुक किया

होटल के एक कर्मचारी रोहित ने बताया कि लड़कियों ने कमरा बुक किया था और वे देर शाम यहां आईं थीं। दोनों लड़कियों में बहस हो गई थी, होटल मैनेजर ने उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहा और बाद में वे स्कूटी से चली गयीं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दूसरी लड़की का भी बयान दर्ज किया है। इस बीच विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घटनास्थल का दौरा किया। शालिनी सिंह पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और उनके कर्मचारियों के साथ 12 बजे अपराध स्थल पर पहुंचे और उस 12 किलोमीटर लंबी सड़क का चक्कर लगाया, जिस पर महिला को कथित तौर पर कार खींच कर ले जाया गया।

एक जांच समिति का गठन हुआ

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सोमवार को सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था, जो मंगलवार शाम तक मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले तीन डॉक्टरों की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो टीमों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल से नमूने एकत्र किए। एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए। एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पीड़िता अपनी दोस्त के साथ अपनी स्कूटी पर एक होटल से निकलते हुए दिख रही है, जिसकी यहां एक कार द्वारा घसीटे जाने के बाद मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk