- 20 प्रतिशत तक बढ़ गई बिजली की डिमांड

- डिमांड के अनुसार नहीं हो पा रही आपूर्ति

Meerut । इन दिनों जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है। वैसे बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके कारण कटौती में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। यह कटौती और डिमांड, आने वाले दिनों में गर्मी की बढ़ोत्तरी के साथ और बढ़ेगी। विभागीय आंकड़ों को मानें तो डिमांड और सप्लाई में करीब 20 फीसदी का अंतर है, जोकि लाइन लॉस आदि में चला जाता है।

वर्तमान में उपभोक्ता-2.68 लाख

वर्तमान में आपूर्ति- 400 मेगावॉट

वर्तमान में डिमांड- 500 मेगावॉट

आपूर्ति में कमी- 100 मेगावॉट

कुल बिजलीघर- 32

निर्माणाधीन- 4

ट्रांसफार्मर खराब- 20

उपलब्ध- 100 से अधिक

गर्मी के दौरान आपूर्ति और डिमांड में लगभग 20 प्रतिशत का अंतर आ जाता है। जिसके कारण थोड़ी परेशानी होती है। लेकिन फिर भी 20 घंटे से अधिक की आपूर्ति हम सुनिश्चित करते हैं।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर बिजली विभाग