-अब तक दून में डेंगू के पेशेंट्स की संख्या 3731 तक पहुंची

- डेंगू कंट्रोल के लिए जारी है अवेयरनेस कैंपेन

देहरादून,

हेल्थ डिपार्टमेंट मौसमी कारणों से डेंगू पर कंट्रोल होने का दावा जरूर कर रहा हो लेकिन लोगों पर डेंगू के मच्छर की मार कम नहीं हुई है। थर्सडे को दून के 3 सरकारी हॉस्पिटल्स में डेंगू के 125 केस फिर पॉजिटिव आए हैं। इन तीनों हॉस्पिटल्स में डेंगू के 440 सस्पेक्टेड के सैंपल पहुंचे थे। दून में अब तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 3731 पर पहुंच गई है।

अवेयरनेस कैंपेन भी जारी

डेंगू कंट्रोल के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट व नगर निगम द्वारा अवेयरनेस कैंपेन भी चलाई जा रही है। डेंगू के लार्वा की घर-घर जाकर पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही हेल्थ चेक-अप कैंप के जरिए बुखार पीडि़तों की जांच की जा रही है और उन्हें दवा वितरित की जा रही है। जिन लोगों में डेंगू के सिंप्टंप्स देखे जा रहे हैं, उनके सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

डेंगू अब तक

16425 सैंपल्स की अब तक जांच

3731 कुल डेंगू पीडि़त

125 डेंगू के केस थर्सडे को

थर्सडे को इन हॉस्पिटल्स में पॉजिटिव केस

हॉस्पिटल--सेंपल --न्यू केसेस

दून हॉस्पिटल--360--82

एसपीएस ऋषिकेश--50--30

सीएचसी--30--13