-दो न्यू केस, तीन सस्पेक्टेड केस की होगी दोबारा जांच

- बहादुरपुर कालोनी में डेंगू के कई केस मिले

PATNA : पटना में डेंगू के केस लगातार मिल रहें है। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को डेंगू की जांच के लिए पटना व अन्य जगहों से फ्भ् सैंपल आए थे। इसमें दो केस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एक केस पटना सिटी एरिया जबकि दूसरा केस मालसलामी का है। उधर, पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में करीब ख्0 पेशेंट एडमिट है। इधर पीएमसीएच के माइक्रोबॉयलॉजी डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी जांच की गयी। इसमें दो अर्ली डिटेक्शन के संदेह होने पर रिपीट टेस्ट के लिए लिखा गया है। ऐसे तीन केस शामिल हैं। सभी पटना के हैं।

एक ही फैमिली के कई केस मिले

सिटी एरिया के बहादुरपुर में एक ही परिवार के क्0 फैमिली मेंबर्स को डेंगू के टेस्ट में पॉजिविट पाया गया है। इनका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। खास बात यह है कि बहादुरपुर कालोनी डेंगू का एक नया एरिया बन गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां करीब ख्भ्-फ्0 पेशेंट डेंगू के हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा सभी प्रभावित इलाकों में निगम के द्वारा सघन फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को कंकड़बाग एरिया में डेंगू लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया।