- वार्ड नंबर 54 में डेंगू की वजह से हुई मौत की होगी जांच

- उप नगर आयुक्त राजीव रंजन करेंगे जांच, फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का लेंगे ब्यौरा

PATNA : अब तक फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर निगम सुस्त पड़ी हुई है। लेटर के अलावा सड़कों पर किसी ने फागिंग का धुआं तक नहीं देखा है। अब जब वार्ड नंबर भ्ब् में दो लोगों की मौत डेंगू से हुई है तो इसकी जांच करने के लिए निगम के डिप्टी कमिश्नर ने उप निगम आयुक्त राजीव रंजन को इसमें लगाया है। क्योंकि वार्ड नंबर भ्ब् के काउंसलर ने इसकी शिकायत की और कहा कि इस मौत की वजह फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होना बताया है। इसके बाद निगम एडमिनिस्ट्रेशन की जांच कमेटी इसकी तब्तीश करेगी कि डेंगू की वजह से मौत हुई है या फिर वजह कुछ और ही थी।

फॉगिंग का रूट चार्ट की होगी जांच

निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने ऑफिसर्स को निदेश दिया है कि वो वार्ड नंबर भ्ब् में हुए फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर की जांच करेगा। इसके लिए वो हर दिन के रूट चार्ट की जांच करेगा, साथ ही उसमें मिलाया गया डीजल और मैथेलिंग के अनुपात का भी पता लगाएगा ताकि यह पता चल पाए कि अगर फॉगिंग हुआ है तो वो सही हुआ भी है या नहीं। साथ ही जिस-जिस एरिया में फॉगिंग मशीन चलाई गई है। उस एरिया के लोगों का बयान और उसका हस्ताक्षर सहित मोबाइल नंबर भी लिया जाएगा। यह रिपोर्ट पटना निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण को सौंपी जाएगी।