वेडनसडे को दून में 140 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, अब तक 4 हजार 114 मरीजों को हो चुका है डेंगू

देहरादून,

वेडनसडे को दून में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। वेडनसडे को दून में 140 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इस तरह से दून में अब तक 4 हजार 114 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ। सुभाष जोशी ने बताया कि वेडनसडे को डेंगू की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज कोरोनेशन हॉस्पिटल से सामने आए हैं। कोरोनेशन हॉस्पिटल में 41, गांधी आई हॉस्पिटल में 40, दून हॉस्पिटल में 28, एसपीएस ऋषिकेश रायपुर में 25 और सीएचसी रायपुर में 6 मरीजों की एनएस 1 एलाइजा पॉजिटिव आई है। डॉ। सुभाष जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लार्वा को लेकर घरों में सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। सीएमओ डॉ। एसके गुप्ता ने कहा कि दिन में टेंप्रेचर कम न होने की वजह से डेंगू का मच्छर अभी भी एक्टिव है। हालांकि उन्होंने दावा भी किया कि अब डेंगू का प्रकोप पहले से कम होता जा रहा है। मरीजों में डेंगू की पुष्टि तो हो रही है, लेकिन जानलेवा या खतरनाक साबित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों में डेंगू के लक्षण अभी कुछ ओर समय तक देखे जा सकते हैं।