लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जारी है। प्रदेश के चुर्क में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं-कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों पर शीतलहर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

चुर्क राज्य में सबसे ठंडा स्थान

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ज्यादा घना कोहरा छाया रहा। जिन स्थानों पर घना कोहरा था वहां दृश्यता 0 से 50 मीटर की बीच थी। वहीं जहां घना कोहरा था वहां दृश्यता 51 से 200 मीटर के बीच थी। राज्य के सोनभद्र जिले के चुर्क में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस था।

जारी रहेगा शीतलहर, कोहरा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 15 जनवरी और 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों मेंं कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

National News inextlive from India News Desk