- अंतर जिला अंडर-14 (एलिट ग्रुप) प्रतियोगिता 2014-15

CHAIBASA : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तत्वाधान में प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-क्ब् (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता ख्0क्ब्-क्भ् का आयोजन किया गया। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शनिवार के मैच में देवघर की टीम ने रामगढ़ को क्क्7 रनों से पराजित किया। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस देवघर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए देवघर के बल्लेबाजों ने निर्धारित ब्0 ओवरों में 9 विकेट खोकर ख्क्7 रन बनाए। देवघर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज प्रकाश बाबू ने भ्ब् गेंदो पर क्क् चौकों और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक भ्9 रन बनाए। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज जुलियस व्हीलर ने म्फ् गेंदों पर 8 चौकों की मदद से भ्क् रन, प्रीतम कुमार ने फ्0 गेंदों पर ख् चौकों की मदद से क्9 रन और एरिक रसिका ने क्फ् गेंदों पर ख् चौकों की मदद से क्भ् रनों का योगदान दिया।

रितिक को चार विकेट

रामगढ़ की ओर गेंदबाजी करते हुए रितिक शर्मा ने ख्ब् रन देकर ब् विकेट, सिद्धांत आर्या ने फ्फ् रन देकर फ् विकेट और सागर कुमार ने फ्8 रन देकर ख् विकेट लिए। जीत के लिए ख्क्8 रनों का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम फ्क्.ख् ओवरों में सभी विकेट खोकर क्00 रन ही बना सकी। रामगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिक शर्मा ने ब्म् गेंदों पर 9 चौकों की मदद से ब्ख् रन बनाए। देवघर की ओर से प्रीतम कुमार ने ख्फ् रन देकर चार विकेट, एरिक रसिका ने क्फ् रन देकर ख् विकेट, शांतनु चन्द्रा ने क्म् रन देकर ख् विकेट एवं रोहित कुमार ने क्ब् रन देकर क् विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द् मैच का पुरस्कार देवघर के जुलियस व्हीलर को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान किया। रविवार को बोकारो का मुकाबला जमशेदपुर से होगा।

-------------