-डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने किया एम-बैंकिंग एप लॉन्च

-एप के जरिए सेविंग और पीपीएफ अकाउंट को कर सकेंगे मैनेज

आगरा। अब आपको कोई भी ट्रांजेक्शन करने के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। चाहे सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने पैसे जमा करने हों या रिक्यूरिंग डिपॉजिट भरनी हो, घर बैठे एक क्लिक पर आप ये सब कर सकेंगे। इंडियन पोस्ट ने अपना एम-बैंकिंग एप लॉन्च कर दिया है। इस एप में फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट और पासबुक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं बाकी बैंकों में तो पहले से ही अवेलेवल थीं, लेकिन इंडियन पोस्ट की क्रेडिबिलिटी कस्टमर्स में आज भी सबसे ज्यादा है। इंडियन पोस्ट के कस्टमर्स के लिए ये खुशी की बात है कि बाकी बैंकों के कस्टमर्स की तरह उनके भी सारे ट्रांजेक्शन घर बैठे ही हो जाएंगे।

सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले अकाउंट होल्डर्स को एम-बैंकिंग एक्सिस करने के लिए केवाईसी यानि नो योर कस्टमर फॉर्म भरना होगा। जिन अकाउंट होल्डर्स ने पहले ही केवाईसी करा रखा है, उन्हें फ्रेश केवाईसी कराना होगा।

ये मिलेंगी सुविधाएं

-सुकन्या योजना, रिक्यूरिंग डिपॉजिट और लोन की ईएमआई एम-बैंकिंग के जरिए भर सकेंगे।

-सेविंग अकाउंट सहित पीपीएफ अकाउंट के ट्रांजेक्शन की देख सकते हैं हिस्ट्री।

-मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

-टाइम डिपॉजिट सहित कर सकते हैं फंड ट्रांसफर

ऐसे होगा एप डाउनलोड

-इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

-रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद चार डिजिट का एमपिन बनाना होगा। फिर आप इस एप को यूज कर सकते हैं।