ALLAHABAD: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में बटन दबाकर करोड़ो की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कुंभ आयोजन की तैयारियों में इलाहाबाद को कई सौगाते प्राप्त हो रही हैं। हम मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को इस स्तर पर बढ़ाएंगे कि मरीजों को दूसरे शहरों में इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा।

मिलेंगी सस्ती दवाएं

इस मौके पर आशुतोष टंडन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को ई हॉस्पिटल में कनवर्ट किया जा रहा है जिससे तमाम सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अमृत फार्मेसी के जरिए मरीजों को ब्रांडेड और जेनेरिक दवाएं कम दामों पर उपलब्ध होंगी।

किस पर कितना खर्च

वार्डो को एयर कंडीशंड बनाने के लिए 391.54 लाख

प्राइवेट वार्ड का जीर्णोद्धार को 182.94 लाख

बाहरी दीवार पर पेंटिंग के लिए 151.92 लाख

दस वार्डो के बाथरूम व टायलेट के लिए 256.37 लाख

ओटी, आईसीयू, कार्डियो, गेस्ट्रो विभाग के लिए 361.77 लाख

रेडियोलाजी व एक्सरे के लिए 206.83 लाख