prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ : कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे दण्डित कराने में कोई कसर नहीं रखी जायेगी। सुशासन एवं भयमुक्त समाज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिसे बनाये रखने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उक्त बातें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहीं। वह कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित भाजपा शिविर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं।

प्रतिमा से अदृश्य सरस्वती के दर्शन
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु गंगा एवं यमुना का दर्शन साक्षात करते हैं। अदृश्य सरस्वती का दर्शन प्रतिमा के माध्यम से श्रद्धालु कर सकेंगे। नागवासुकी मार्ग पर बन रहे भाजपा के शिविर के भूमि पूजन के दौरान मुख्य यजमान के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विधि विधान से आचार्य चंद्रमौली द्विवेदी एवं आचार्य रमेश चंद्र शुक्ला ने इस परंपरा को सम्पन्न कराया। क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रहेगा। महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडे, अमरनाथ तिवारी, दीपक पटेल, राजू शुक्ला, शशि वाषर्णेय, रतन दीक्षित, राघवेंद्र कुशवाहा, भानु प्रसाद तिवारी, पवन श्रीवास्तव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।