lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि मायावती व अखिलेश जनता का क्या भला करेंगे। मायावती को जनता ने ही नहीं, भाजपा ने भी मौका दिया लेकिन, उन्होंने सिर्फ अपनी झोली भरने का काम किया। अखिलेश यादव विकास विरोधी हैं, वह जनता का हित नहीं करने वाले। अब तो सभी विपक्षी दल मिलकर सिर्फ भाजपा को हराने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन, ये विरोधी न तो एक हो सकते हैं और न ही भाजपा को जीतने से रोक सकते हैं। वे रविवार को विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित पिछड़ा सर्ववर्गीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।



अधिकांश जनमत भाजपा को मिलेगा
सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सूबे में 54 प्रतिशत पिछड़े वर्ग में से अधिकांश जनमत भाजपा को मिलेगा। पिछड़े, अनुसूचित व अगड़े वर्ग को साथ लेकर 2019 के आम चुनाव में भाजपा प्रदेश में 74 सीटों पर जीत हासिल करेगी। मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जायसवाल समाज चुनाव में भाजपा की तन मन ही नहीं, धन से भी मदद करेगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, जय प्रकाश निषाद, बाबू राम निषाद, लक्ष्मी नारायण, सुरेंद्र जायसवाल आदि ने भी विचार रखे।

मायावती ने यहां अपने नए घर में किया प्रवेश, दबाव में छोड़ा था सरकारी बंगला

 

National News inextlive from India News Desk