-आज कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पूर्व कोषाध्यक्ष के घर पर करेंगे मीटिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : गोविंद नगर विधानसभा बाई इलेक्शन को लेकर पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने अपने खास लोगों को सही उम्मीदवार के सेलेक्शन के लिए दौड़ा दिया है। फ्राइडे को लखनऊ में सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। पार्टी के किसी नेता के परिजन को टिकट नहीं दी जाएगी। इसके बाद सैटरडे को गोविंद नगर विधानसभा के प्रभारी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर में रहेंगे। वह पूर्व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एलडी रुपानी के घर पर सही उम्मीदवार की तलाश के साथ ही उनसे मीटिंग भी कर सकते हैं।

लखनऊ की परिक्रमा कर रहे

गोविंद नगर सीट को लेकर भाजपा में टिकट लेने को लेकर होड़ सी मच गई है। टिकट की चाह रखने वाले टिकट को ही जीत का सर्टिफिकेट भी मान रहे हैं। ऐसे में शहर के कई लीडर लखनऊ से लेकर दिल्ली और संघ ऑफिस तक परिक्रमा लगा रहे हैं। इसमें मौजूदा सांसद के पुत्र और बेटी के साथ ही वरिष्ठ पार्षद व संगठन के कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं।

-----

इस प्रकार है शेड्यूल

-10.15 बजे सुबह सीएसए हेलिपैड पर उतरेंगे।

-10.30 बजे पूर्व कोषाध्यक्ष के घर पर बैठक करेंगे।

-12.00 बजे दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगे।

-12.25 बजे सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे।

-2.10 बजे पुलिस लाइन से रवाना होंगे।