चुनाव के दौरान शराब वितरण व अवैध असलहों पर रहेगी पैनी नजर

ALLAHABAD: विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र टी वेंकटेश, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डेय व एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने बुधवार को नवाबगंज थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष व सीओ को क्षेत्र में शराब वितरण और अवैध असलहों पर नजर रखने के निर्देश दिए। अपराधियों की सूची तैयार कर रिकार्ड अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि गांवों में गश्त कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। निर्वाचन आयोग की टीम ने कहा कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण जरूर किया जाए। विजय देव ने पुलिस अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। आयोग की नजर प्रत्येक अधिकारी पर है और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने डीएम संजय कुमार व एसएसपी शलभ माथुर को संयुक्त रूप से चुनाव सुदृढ़ तरीके से कराने के निर्देश दिए। टी वेंकटेशन ने काली फिल्म चढ़े वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।