-प्राथमिक विद्यालय बरवा भगवतपुर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी सौगात

PRAYAGRAJ: प्राथमिक विद्यालय बरवा भगवतपुर के बच्चे अब जमीन पर चटाई बिछाकर नहीं, बल्कि डेस्क-बेंच पर बैठकर पढ़ेंगे। यह सब संभव हो सका है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सौगात से। अथॉरिटी की तरफ से स्कूल कैंपस में ही झूले की भी व्यवस्था की है।

मंत्री की पहल ने दिखायी रोशनी

इस दिशा में शहर पश्चिमी विधायक व चिकित्सा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अहम कदम उठाया था। उनकी तरफ से एयरपोर्ट अथॉरिटी को लेटर लिखा गया था। इसमें सीएसआर फंड से बच्चों के बैठने के लिए बेसिक एमिनिटीज देने की रिक्वेस्ट की गई थी। इसकी शुरुआत प्राधिकरण की ओर से प्राथमिक विद्यालय बरवा भगवतपुर से कर दी गई है।

18 विद्यालयों की बदलेगी तस्वीर

शहर पश्चिमी में कुल 119 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। मंत्री के पहल के बाद अथॉरिटी ने 18 विद्यालयों में सुविधाओं को डेवलप करने की रजामंदी दी है। इससे शासकीय स्कूलों की तस्वीर बदलेगी। इसके साथ ही पैरेंट्स अपने बच्चों को यहां पढ़ने के लिए भी भेजेंगे। इस प्रकार की पहल से अन्य संस्थाएं भी सरकार को सहयोग के लिए तैयार होंगी .सूबे की शिक्षा व्यवस्था में जल्द ही अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।