-संगम किनारे आज होगा देव दीपावली का भव्य आयोजन

-कार्यक्रम को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को जारी किए गए निर्देश

PRAYAGRAJ: देव दीपावली के मौके पर प्रयागराज के घाट दीयों से जगमगा उठेंगे। इसके तहत अरैल और संगम पर दीपक जलाए जाएंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां सोमवार को पूरी हो गई। जिले के विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी को कार्यक्रम के लिए पांच-पांच दिए लेकर पहुंचने के लिए कहा गया है।

डिप्टी सीएम होंगे चीफ गेस्ट

जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व सफाईकर्मियों को मंगलवार को संगम तट पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है। साथ ही विकास खंड चाका, करछना, कौंधियारा के सभी सफाईकर्मियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को अरैल घाट पर और अन्य विकास खंडों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पांच-पांच दीपक लेकर उपस्थित रहने का आदेश दिया है। हरिहर सेवा समिति की ओर से भी संगम तट पर मां गंगा की वृहद आरती व देव दीपावली का आयोजन किया गया है। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे।