-नेशनल लॉ सेमिनार में देशभर के एक्सप‌र्ट्स ने रखे विचार

-सेमिनार को एससी के जस्टिस एके सीकरी ने किया इनॉगरेट

DEHRADUN : आईएमएस यूनिसन युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में सैटरडे से स्टार्ट हुए नेशनल सेमीनार के दौरान देशभर के लॉ एक्सप‌र्ट्स ने ग्लोबलाइजेशन और शासन के समक्ष चुनौतियां और अवसर टॉपिक पर विचार मंथन किया। सेमिनार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी ने लैंप लाइटिंग कर इनॉगरेट किया। इस मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार को देश की प्रमुख समस्या बताया।

लॉ एक्सप‌र्ट्स ने रखे विचार

जस्टिस ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण देश का इकोनॉमिकल डेवलपमेंट इंट्रप्ट हो रहा है। उन्होंने व‌र्ल्ड की इकोनॉमी पर इसके बढ़ते खतरों को भी रेखांकित किया। न्यायाधीश की भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा कि न्यायाधीश को विकास और सामाजिक न्याय के बीच सदैव एक संतुलन बनाकर रखने की बात कही। सेमिनार को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट बीएस सिनसिनवार ने लॉ के विकास में बार काउंसिल की भूमिका पर प्रकाश डाला। राम मनोहर लोहिया नेशनल युनिवर्सिटी के वीसी प्रो। गुरदीप सिंह ने लॉ एजुकेशन और स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स पर विचार व्यक्त किए। सेमीनार में युनिवर्सिटी के प्रो। चांसलर एमपी जैन एसोसिएट प्रो। वाइस चांसलर डा। पवन कुमार अग्रवाल, रजिस्ट्रार डा। अमित अद्लखा सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता, गुड़गांव, राजस्थान से आए एक्स्प‌र्ट्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।