मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। उन्होंने राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। फडणवीस ने पांच वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तौर पर उन पर जताए गए विश्वास के लिए महाराष्ट्र की जनता, पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह का आभार जताया।

मुख्यमंत्री पद बांटने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौजूदगी में शिवसेना के साथ 2.5 वर्ष तक मुख्यमंत्री पद बांटने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उन्होंने फोन भी किया था कि लेकिन उन्होंनेा कॉल रिसीव नहीं की। बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस व एनसीपी के साथ बात करने की शिवसेना की नीति ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक केयरटेकर सीएम बने रहने को कहा है।

National News inextlive from India News Desk