आगरा। अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन डिवाइस) इसकी सूचना कंट्रोल में पहुंचा देगा। मंगलवार को नगर निगम के ऑडीटोरियम में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने 61 वार्डो के लिए 305 डिवाइस सेनेटरी इंस्पेक्टरों को वितरित कीं। ये काम स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जा रहा है।

आरएफआईडी ऐसे करेगा काम

नगर आयुक्त ने बताया कि डिवाइस सेनेटरी इंस्पेक्टर को दी जा रही है। वे अपने-अपने क्षेत्र में पांच भरोसे के लोग तैयार करें। इसको घर में लगे बार कोड से टच करना है। ये रीडिंग करेगी। लाइट जलेगी। इससे पता चल जाएगा कि उस घर का कूड़ा उठाया गया है। इसकी रीडिंग कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। सेनेटरी इंस्पेक्टर इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।

85 हजार घरों में लग चुके हैं क्यूआर कोड

अभी तक शहर के 100 वार्डो के 85 हजार घरों में क्यूआर कोड लगाए जा चुके हैं। 3.50 लाख घरों में क्यूआर कोड लगाए जाने हैं। इस काम को नोएडा की सिनर्जी टेलीमेटिक्स कंपनी कर रही है। एक डिवाइस से अभी तीन से चार हजार हाउस होल्ड को कवर किया जाना है। सेनेटरी इंस्पेक्टर या उनके द्वारा तैनात किए गए कर्मचारी इसको गले में पहनकर चलेंगे।