वाराणसी (ब्यूरो)। अगर आप बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जाने वाले हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। अब आप बाबा को नजदीक से निहार सकते हैं। जी हां श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा। दरअसल सावन माह से गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई। गुरुवार दोपहर गर्भगृह में एंट्री बैन हटने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा को नमन करने के साथ हर हर महादेव का उद्घोष किया। हालांकि बाबा दरबार स्थित गर्भगृह में दुग्धाभिषेक सहित अन्य प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था रही टाइट

बाबा दरबार में सावन माह के दौरान उमडऩे वाली आस्थावानों की भीड़ को देखकर मंदिर प्रशासन ने 17 अगस्त को गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था। सावन खत्म होने के बाद से ही प्रतिबंध हटाने की मांग शुरू हो गई थी। मंदिर प्रशासन ने नवरात्र के मौके पर बाबा दरबार में गर्भगृह तक भक्तों के प्रवेश और दर्शन पूजन की अनुमति दे दी।

लगे हर-हर महादेव के नारे

गुरुवार दोपहर बाद बाबा दरबार में भोग आरती करने के बाद आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। भक्तों ने गर्भगृह में प्रवेश कर हर हर महादेव का नारा लगाकर बाबा विश्वनाथ का विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया। दूसरी ओर मंदिर के गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था भी इस दौरान चुस्त दुरुस्त रही। वहीं भक्तों का गर्भगृह में पूजन का लाइव प्रसारण भी जारी किया गया।  

varanasi@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk