देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं ने की मंगलकामना

घरों एवं पंडालों में हुई कलश की स्थापना

GORAKHPUR: शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मां का दर्शन-पूजन कर परिवार व समाज की मंगलकामना की। शहर के देवी मंदिरों पर पूरे दिन भीड़ लगी रही। घंट-घडि़याल की ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। रिमझिम बरसात के बीच सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंत्रोच्चार और आरती के बीच मंदिर प्रांगण धूप, अगरबत्ती की खुशबू से भर उठा। मंदिरों के सामने सजी प्रसाद की दुकानों से चुनरी-नारियल आदि लेकर लोगों ने माता को भेंट किया। नवरात्रि को लेकर मंदिरों को खास ढंग से सजाया गया था। मां की प्रतिमा का विधिवत श्रृंगार किया गया था। बारिश के बीच शहर के गोलघर काली मंदिर, दाउदपुर कालीबाड़ी मंदिर, बगहा बाबा दुर्गा मंदिर, शाहपुर काली मंदिर, मेडिकल रोड विंध्यवासिनी मंदिर, बुढि़या माता मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर आदि पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम न हुई।

फलाहार की दुकानों पर लगी रही भीड़

नवरात्र व्रत को लेकर शहर में धर्मशाला, काली मंदिर, चेतना तिराह, मोहद्दीपुर, बसारतपुर आदि जगहों पर पर फलाहार की दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों पर दोपहर बाद काफी भीड़ दिखी। यहां पहुंचकर व्रतियों ने व्रत वाली पकौड़ी, रबड़ी, लस्सी, कचालू आदि का स्वाद चखा तो वहीं कई लोग पैक कराकर ले गए।

निकली शोभायात्रा

माता मातेश्वरी सेवा दरबार पचपेड़वा की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा माता मातेश्वरी दरबार से शुरू होकर रामनगर चौराह, कौडि़अहवां होते हए गोरखनाथ मंदिर पहुंची, जहां भीम सरोवर में मां गंगा की पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया। इसके बाद महिलाओं ने कलश को सिर पर रखा फिर कलश यात्रा नगर भ्रमण पर निकली, जो गोरखनाथ, तरंग तिराहा, धर्मशाला, यातायात चौक, गोलघर काली मंदिर, शास्त्री चौक होते हुए पुन: उसी मार्ग से वापस माता मातेश्वरी दरबार पहुंची। कलश यात्रा के समापन पर माता भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान राजदेव जायसवाल, सुनील, गणेश शर्मा, फूलचंद्र शर्मा, रंजीत कुशवाहा, विनय, राजेश, जय प्रकाश श्रीवास्तव, रविंद्र रावत, आलोक राय, अरुण त्रिपाठी, रामपत, राजेश्वरी, रिंकेश्वरी, रीता, मंतीर, लालमुनी आदि मौजूद रहे।